झोलाछाप डॉक्टरों व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

 



रिपोर्ट- जे.एल.कनौजिया "पिंटू"


सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी). क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की पड़ी छापेमारी।


झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़ हुए फरार, मौके से दवाइयां,इंजेक्शन ग्लूकोज बोतल व अन्य सामग्री को किया जब्त।


 सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की हुई भरमार को देखते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह ने टीम के साथ मरकामऊ चौराहे पर क्लीनिक में व मेडिकल स्टोर में मारा छापा छापे के दौरान दवाएं सहित उपकरण जप्त किए गए।


कोतवाली बदोसराय के मरकामऊ चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग का झोलाछाप डॉक्टरों पर पड़ा छापा।