डे-नाईट वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जैदपुर कोतवाली ने मारी बाजी

 



रिपोर्ट- अबू तलहा


जैदपुर (बाराबंकी). पहली बार ऐतिहासिक सद्भावना वालीबाल दिन रात्री टूर्नामेंट का भव्य आयोजन जैदपुर कोतवाली परिसर के ग्राउंड में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एएसपी अशोक कुमार शर्मा व सीओ सदर राजेश यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन कोतवाली निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल व धनंजय सिंह द्वारा किया गया। जिसमें राज्य की दर्जन भर टीमों हिस्सा लिया। 
वालीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पहला मैच पीएससी बाराबंकी व सुल्तानपुर पीएससी के बीच खेला गया। उसके बाद लखनऊ जैदपुर कोतवाली टीम व दसवीं वाहिनी बाराबंकी गोमतीनगर बहराइच गोंडा दरियाबाद टिकरा स्टेडियम गोंडा सहित टीमों के बीच एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले हुए। वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की मौजूदगी में लखनऊ व जैदपुर कोतवाली टीम के बीच बेस्ट आफ थ्री खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले के बाद जैदपुर कोतवाली ने फाइनल मैच जीत लिया। इस एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम को पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने अपने हाथों से ट्राफी प्रदान की। इस अवसर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस मौके पर एसएसआई हरिवंश यादव कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह आजाद सिपाही पवन सिंह शहनवाज हुसैन अंकित दिक्षित सरवेश सिंह रमेश सिंह अम्बुजा शर्मा धीरज शर्मा मो. फैज फारुख सैय्यद प्रधान मुकीम प्रधान फूलचंद आमिर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।